ग्राउंड में फूली 349 युवाओं की सांसें

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—फोरेस्ट गार्ड भर्ती के चौथे दिन मैदानी दौड़ में युवाओं का दम फूल गया। भर्ती के लिए बुलाए गए 419 युवाओं में से सिर्फ 70 ही ग्राउंड टेस्ट की बाधा पार कर सके। इनमें 59 लड़के व 11 लड़कियां शामिल हैं। युवाओं ने फोरेस्ट गार्ड बनने के लिए मैदान में खूब पसीना बहाया, लेकिन कड़कती धूप ने कई युवाओं का फोरेस्ट गार्ड बनने का सपना तोड़ दिया। वहीं, युवा फोरेस्ट गार्ड बनने में कम रुचि दिखा रहे हैं। रोजाना 50 फीसदी से भी कम युवा मैदान में पहुंच रहे हैं। बता दें कि बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में हमीरपुर वन सर्किल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को 925 युवाओं को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 419 ही फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे थे, बाकि अनुपस्थित रहे। फिजिकल टेस्ट में 70 युवा ही पास हो पाए हैं, जबकि 349 युवा मैदान में सफल नहीं हो पाए हैं। फिजिकल टेस्ट में युवाओं के लिए 100 मीटर की दौड़ सबसे बड़ी बाधा बन गई है। 50 से 60 फीसदी युवा पहली बाधा में ही फेल हो रहे हैं। रही सही कसर हाईजंप में पूरी हो रही है। ऐसे में कई युवाओं के फोरेस्ट गार्ड के सपने धराशाही हो रहे हैं। डीएफओ हमीरपुर संगीता चंदेल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App