घुमारवीं शहर के बीच बनेगा आउटिंग रोड

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं शहर के ठीक बीचोंबीच आउटिंग रोड बनने की लोगों को फिर से आस उठी है। इसे काफी लंबे समय से यातायात की समस्या से दो-चार हो रहे लोगों को राहत मिलेगी। इसी आशय का एक प्रतिनिधिमंडल घुमारवीं से वरिष्ठ भाजपा नेता जेड ए भुट्टो की अध्यक्षता में एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा से मिला तथा गुहार लगाई थी वर्षों से लंबित पड़ा वैकल्पिक सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को यातायात की समस्या से राहत मिले। बताते चलें कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री  जीएस बाली ने मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्मानी की अगवाई में 4-9- 2017 को वैकल्पिक सड़क का शिलान्यास किया था। मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्मानी द्वारा भी यह मुद्दा सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखा था तथा उसी समय सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई थी। इतना ही नहीं करीब एक किलोमीटर  संपर्क  रोड जो पुलिस विभाग की जमीन से होकर गुजरना था। पुलिस विभाग ने भी करीब 19 बिस्वा जमीन परिवहन निगम के नाम कर दी है। तत्कालीन प्रदेश सरकार द्वारा 50 लाख की राशि भी आउटिंग रोड के लिए स्वीकृृत कर दी गई थी, लेकिन कुछ औपचारिकताओं के चलते यह काम सिरे नहीं चढ़ पाया। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि शिमला-धर्मशाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर स्थित घुमारवीं बस स्टैंड से संपर्क मार्ग सीर खड्ड के साथ लगते राष्ट्रीय उच्च मार्ग से मिलना था। इससे यातायात भी एकतरफा हो जाना था तथा लोगों को भी यातायात की समस्या से छुटकारा मिलना था। इतना ही नहीं यदि इस संपर्क सड़क का निर्माण हो जाता है, तो इसके साथ लगते व्यापारियों को भी इस संपर्क मार्ग का विशेष लाभ प्राप्त होना था। शहरवासी बिशन दास, शमशेर सिंह, नीम अख्तर, जीत राम, बॉबी व सुरेंद्र कुमार सहित अनेक शहरवासियों ने बताया कि संपर्क मार्ग के निर्माण के चलते न केवल पैदल चलने वाले व वाहन चालकों को इसका लाभ मिलना था। बल्कि  स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलना था, क्योंकि इसी मार्ग पर पशुओं के लिए अस्पताल व सब्जी मंडी भवन भी स्थित है, लेकिन  यातायात के चलते सब्जी मंडी भी मात्र सफेद हाथी बन कर रह गई है। जबकि  शहर में लगे जाम के कारण किसान अपने पशु भी अस्पताल तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, लेकिन संपर्क मार्ग की फाइल वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ा होने के कारण यहां के व्यापारियों का कारोबार तो चौपट हो गया है। साथ ही तहसील परिसर की ओर जाने वाले लोगों को भी पैदल चलने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग ने बताया कि आउटिंग रोड के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं तथा जमीन का मुआयना संबंधित विभाग से करवा कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे संबंधित विभागों को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App