घुमारवीं शहर में पानी की परेशानी

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—घुमारवीं नगर परिषद के वार्ड नंबर चार कल्याणा वार्ड में पीने के पानी की समस्या चरम सीमा पर पहुंच गई है जिसके चलते लोगों को तपती गर्मी में मीलों पैदल चल कर पानी की व्यवस्था करना पड़ रही है तथा उन्हें गंदा पानी पीने को भी मजबूर होना पड़ रहा है। इसके चलते वहां पानी से पैदा होने वाली बीमारियों का खतरा भी मंडरा गया है। कल्याणा वार्ड के हरिजन बस्ती हारकुकार बरोटा के जीतराम, अमरनाथ, प्रीतम कुमार, दीपचंद, बर्फी देवी, दीपराम सहित अनेक लोगों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में प्रदेश मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है तथा पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया है। उपरोक्त लोगों ने बताया कि उन्होंने विधायक राजेंद्र गर्ग से भी अपना दुखड़ा सुनाया तथा जल विभाग के अधिशाषी अभियंता को भी अपनी समस्या के बारे में बताया। लेकिन अभी तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उपरोक्त लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले विभाग ने जमीन की खुदाई कर वहां पर पाइप बिछाने की भी व्यवस्था शुरू की थी लेकिन अब वहां खुदाई भी अधूरी पड़ी है तथा पीने के पानी की पाइप वहां से विभाग ने उठा ली हैं।  उन्होंने कहा कि यदि संबंधित विभाग द्वारा शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो मजबूरन लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इसी आशय का एक प्रतिनिधि मंडल आईपीएच विभाग के अधिकारियों से भी मिला। उधर नगर परिषद अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है तथा वह शीघ्र ही इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों को निजात दिलाने का प्रयास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App