चंदन हैड ब्वाय,अर्चना हैड गर्ल

By: Jun 4th, 2019 12:05 am

भुंतर-शैक्षणिक सत्र के आरंभ होने के बाद स्कूलों में विद्यालय व सदन प्रभारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके तहत सभी स्कूलों में कक्षाओं और सदनों का चयन कर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है। इस कड़ी में जिला कुल्लू के जरड़ में स्थित ब्रह्मऋषि मिशन स्कूल में प्रतिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक स्वामी स्वयंप्रभा परिव्राजिका ने की तो स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नई छात्र परिषद को चुनने के साथ इसे शपथ दिलाई गई। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि चंदन ठाकुर को हैड ब्वाय चुना गया है तो अर्चना जम्वाल हैड गर्ल चुनी गई है। अंशुल महंत को जूनियर हैड गर्ल और शौर्य को जूनियर हैड ब्वाय बनाया गया है। राघवेंद्र गुलेरिया को छात्र सचिव बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आर्यभट्ट हाउस से इशान शर्मा को कप्तान बनाया है तो सूर्य प्रताप सह-कप्तान बनाया गया है। चाणक्य हाउस से वंशिका को कप्तान चुना गया है तो कनिका ठाकुर को सहकप्तान बनाया गया है। कारगिल हाउस से सुरुचि कप्तान चुनी गई है तो महक ठाकुर को सह कप्तान चुना गया है। विपाशा हाउस से यशिका को कप्तान और श्रेया शर्मा को सह कप्तान बनाया गया है। स्कूल प्रबंधक ने स्कूल और सभी सदन प्रभारियों को इस मौके पर उत्तरदायित्व की कमान सौंपी तो स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर ने शपथ दिलाई और ईमानदारी से अपना कर्त्तव्य पालन करने को कहा। स्कूल की प्रबंधक ने सभी चुने हुए छात्र प्रभारियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर स्कूल के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App