चंबा-सुरंग निर्माण के लिए बुलंद की आवाज

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

चुवाड़ी—चंबा-सुरंग निर्माण को लेकर इलाकावासियों ने सरकार के समक्ष आवाज बंुलद की है, क्योंकि चंबा वाया जोत को डबल लेन करने से हजारों के हिसाब से हरे पेड निर्माण की बलि चढेगंे। मौजूदा सड़क भी संकरी है और मोड भी काफी सर्पीले हैं। इस रास्ते सुरंग बनने से जहां चंबा और चुबाडी  की दूरी लगभग मात्र 5 किलोमीटर की होगी वहीं सफर और भी सुहाना हो जाएगा। हिमालय बचाओ समिति भटियात के सदस्य उतम चंद कौशल का कहना है कि सरकार चुवाडी- चंबा सुंरग निर्माण  के साथ रेल लाइन ट्रैक को भी जोड दे, जिससे जहां चंबा में पर्यटन को पंख लगेगें वही चंबा वाया जोत मार्ग को डबल लेन करने की भेंट चढने वाले हरे भरे पेडों को भी बचाया जा सकता है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को चंबा, भरमौरए पांगी के लिए सफर भी आसान हो जाएगा। चंबा से पठानकोट की दूरी कम होगी। इससे एरिया में पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App