चलती कार का टायर फटा, नाली में घुसी

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

स्वारघाट—राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर शनिवार देर रात मनाली से कीरतपुर की तरफ  जा रही एक कार का टायर फटने से कार सड़क किनारे बनी नाली में फंसकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में तीन लोग सवार थे, जो कि संगरूर पंजाब के थे। इनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसकी बाई बाजू फैक्चर हो गई है, जबकि अन्य दो युवकों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा इतना भयंकर था कि टायर फटने के बाद कार विपरित दिशा में घूम गई और नाली में फंसकर रुक गई। वहीं, कार को भी काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार एक मारुति सुजूकी में संगरूर पंजाब के तीन युवक मनाली घुमने के बाद वापस संगरूर पंजाब की तरफ जा रहे थे। उक्त कार जब स्वारघाट से करीब तीन किलोमीटर दूर नालियां लक्कड़ डिपो के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंची तो कार का अगला टायर फट गया, जिससे कार का स्टीयरिंग जिस तरफ  था उसी तरफ  रह गया और कार घूमकर दूसरी दिशा में मुड गई और सड़क किनारे बनी नाली में फंस गई। वहां से गजुर रहे वाहन चालकों ने तीनों कार सवारों को सुरक्षित कार से बाहर निकाला और पुलिस व 108 पर इसकी सूचना दी। पीएचसी स्वारघाट की एंबुलंस के माध्यम से घायल युवक को एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने उसकी बाई बाजु में फ्रेक्चर बताया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस हादसे के संबंध में पुलिस थाना स्वारघाट में किसी तरफ  की एफआईआर नहीं हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App