चश्मा बदलो तब दिखेगा विकास

By: Jun 30th, 2019 12:10 am

चिंतपूर्णी में विधायक बलबीर चौधरी ने कांगे्रस पर साधा निशाना

अंब—चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में कुछ कहने से पहले पूर्व विधायक अपना चश्मा बदल लें। वह अपने पांच साल के कार्यकाल में फिसड्डी साबित हुए हैं, अब प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुए विकासात्मक कार्यो पर अंगुली उठाने का कार्य कर रहे हंै। यह बात अंब में पत्रकारों से शनिवार को चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि मां चिंतपूर्णी के मंदिर के विस्तारीकरण का केस 14 साल से अटका हुआ था, जो कि डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने सुलझा कर 50 करोड़ की राशि मंजूर की है। चिंतपूर्णी से अमलेहड़ को जोड़ने वाली सड़क वन विभाग से मंजूरी न मिलने के कारण 33 वर्षो से लटकी हुई थी, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही इस सड़क की अटकलों को दूरकर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। हाल ही में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में विभिन सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 170 करोड़ रुपए सरकार से मंजूर करवाए है। किसानों के हित के लिए इसी डेढ़ वर्ष में जायका के माध्यम से 10 करोड़ की लागत से टकारला में सब्जी ब अनाज मंडी के लिए स्वीकृति हुई है। पशुचारा उद्योग व हेचरी कम रिसर्च सेंटर की घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा की गई है। उन्होंने पूर्व विधायक से प्रश्न किया है कि वह अपने कार्यकाल में टकोली व भलोण में बने करोड़ों रुपए के वर्षा जल साग्रहण डेमो की मंजूरी क्यों नही करवा सके। उनके पांच साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत चौकीमन्यार में कैंट गांव के लोग पुल के लिए तड़पते रहे, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद इस पुल का कार्य एक करोड़ 70 लाख से इस डेढ़ वर्ष में मंजूर करवाने के बाद पुल का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। विधायक ने कहा कि चौकीमन्यार में राजकीय महाविद्यालय को पूर्व विधायक ने बिना जमीन व बजट के खोल दिया था, परंतु डेढ़ वर्ष के भाजपा के कार्यकाल में भवन निर्माण के लिए 13 करोड़ 32 लाख  मंजूर करवाए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App