छड़ी-वाद्य यंत्रों के साथ निकली शोभायात्रा

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

विजट महाराज की पूजा-अर्चना के साथ बोगधार मेले का समापन

नौहराधार -जिला सिरमौर का गिरिपार क्षेत्र अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों के लिए काफी चर्चित है। गिरिपार क्षेत्र में हर मौसम में कोई न कोई पारंपरिक कार्यक्रम होते हैं। जैसे गर्मियों के मौसम में बिशु मेला, बरसात में बसंत पंचमी, सर्दियों में दिवाली, बूढ़ी दिवाली तथा जनवरी माह में त्योहार बड़े मशहूर हैं। इन त्योहारों में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है, वहीं क्षेत्रों में भाईचारे को भी महत्त्व मिलता है। इन उत्सवों में बाहर रह रहे ग्रामीण वापस अपने-अपने घरों में लौटते हैं। बुधवार को विजट महाराज के नाम से प्रसिद्ध बोगधार मेले का समापन हो गया। इस मेले की छड़ी के साथ व वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा मेला स्थल तक निकली। इस मेले में विजट महाराज की पूजा-अर्चना के साथ विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर वर्मा ज्वेलर्स सोलन नरेश चंद वर्मा व सतीश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। तीन दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सिरमौर जिला के अलावा जिला शिमला, सोलन से भारी संख्या में लोग शिरकत की। इस मेले में बाहरी राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ के अलावा विभिन्न जिलों से व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई। इस मेले में जहां मेलार्थियों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया। स्कूल के बच्चों ने  एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया। बच्चों ने सबसे पहले शिरगुल महिमा से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पहाड़ी गीतों पर नृत्य कर दर्शक भी नाचने पर मजबूर हो गए। इसके बाद नन्हे-नन्हे छात्राओं ने सिरमौरी भरतरी गाकर दर्शकों को नचा दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया। इसके बाद हिमाचल के सुप्रसिद्ध पहाड़ी कलाकार सुरेश शर्मा ने मंच संभाला। उन्होंने शिरगुल महिमा से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपनी सुपरहिट एलबम फोक चल रहा है भाईजी फोक चल रहा है, धारो पांडे लागो कुफ्डू मामा, लागा ढोलो रा ढमाका म्हारा हिमाचलो बड़ा बांका। उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों का ऐसा समां बांधा कि लोग कार्यक्रम समाप्त होने तक पंडाल में ही डटे रहे। अंत मंे सुमन सोनी ने मंच संभाला। उन्होंने पहाड़ी व हिंदी गीतों की झड़ी लगा दी। खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल में लानाचेता व नौहराधार टीम के साथ मैच हुआ, जिसमें नौहराधार ने लानाचेता को 2-1 से हराकर विजय हासिल की। इस मौके पर चंद्र सिंह कमल, ईश्वरदास कमल, सुनील कमल, पंचायत प्रधान लवराज, संतोष कमल, सुभद्रा अत्री, राकेश कमल, शिव चंद आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App