छह माह में बसपा सपा गठबंधन दोफाड़

By: Jun 25th, 2019 12:01 am

लखनऊ -आखिरकार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अधिकारिक रूप से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। मायावती ने एसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एसपी का व्यवहार देखकर लगा कि ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ने की घोषणा भी की। उन्होंने एसपी से किनारा करने को लेकर मीडिया पर चल रही खबरों को गलत बताया। इस तरह यूपी के दो बड़े सियासी दलों का गठबंधन छह महीने में ही टूट गया। दोनों के बीच गठबंधन को लेकर आधिकारिक घोषणा इसी साल जनवरी में हुई थी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि बीएसपी की ऑल इंडिया बैठक लखनऊ में अढ़ाई घंटे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा, जिसमें भी मीडिया नहीं था।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App