छुट्टियों का बदला जाए शैड्यूल

By: Jun 25th, 2019 12:10 am

निजी स्कूलों  ने उपायुक्त-एसडीएम और विभाग को सौंपे ज्ञापन

 धर्मशाला—जिला कांगड़ा में छुट्टियों का शैड्यूल बदलने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। इसके चलते निजी स्कूलों ने भी अपने स्तर पर ही उपायुक्त कांगड़ा, सभी एसडीएम और शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर शैड्यूल में बदलाव करने की मांग उठाई है।  शिक्षा विभाग का इस वर्ष नया ही कारनामा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में अब तक मानसून शुरू भी नहीं हुआ, लेकिन 26 जून से विभाग ने अवकाश घोषित कर दिया है। इसके कारण शिक्षकों-अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में निजी स्कूल और अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम एसके पराशर के माध्यम से डीसी कांगड़ा, विभाग और सरकार को ज्ञापन सौंपा है। स्कूल प्रबंधक एमएल कश्यप की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि पिछले वर्ष 25 जून से पहली अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया था,  जिसके बाद भारी बरसात होने के कारण दो सप्ताह तक लगातार स्कूलों में सुबह ही अवकाश करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। लेकिन इस बार फिर से 26 से दो अगस्त तक अवकाश दिया जा रहा है।  उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि छुट्टियों को 12 जुलाई से 17 अगस्त तक किया जाना चाहिए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App