जंगल की आग ने डराई डंगार

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

घरों के पास लपटें पहुंचने से लोगों के फूले हाथ-पांव, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

घुमारवीं -जिला में पड़ रही प्रचंड गर्मी में जंगल आग से दहक रहे हैं। जंगलों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रविवार रात को डंगार के समीप जंगल में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग से काफी वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर चौकी के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत ली। डंगार के लोगों ने बताया कि इलाके में पिछले 15 दिनों से पानी की दिक्कत बनी हुई है। किसी भी घर में पानी का स्टोरेज नहीं था। इस दौरान लोगों ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को फोन किया तथा समस्या से अवगत करवाया, जबकि फील्ड के कर्मियों को भी इससे रू-ब-रू करवाया। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से टैंक से पानी की सप्लाई छुड़ाने की गुजारिश की, जिससे लोग रिहायशी इलाके की ओर बढ़ती आग को काबू पा सके, लेकिन  इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने बताया फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिसके बाद लोगों ने राहत ली। पिछले कुछ दिनों से आग से जंगल दहक रहे हैं। इससे पहले हवाण, ओसल व हरलोग सहित अन्य जंगलों में आग लग चुकी है।

जंगलों में आग से बढ़ रही गर्मी

जंगलों की आग से वातावरण और अधिक गर्म हो गया है। आग से जहां वन संपदा जलकर स्वाह हो रही है, वहीं जंगलों में रहने वाले जानवरों के जीवन पर भी संकट मंडरा रहा है। कई जंगली जानवर आग की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं। गर्मी के मौसम में आग वनों को अपनी चपेट में ले रही है। आग की लपटें मानव जीवन को भी प्रभावित कर रही है। जंगलों की आग सड़कों तथा रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही है। इस कारण सड़क से गुजरने वाले वाहनों व रिहायशी मकानों में रहने वाले लोगों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। जंगलों को आग की चपेट से बचाना गंभीर चुनौती बन गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App