जनमंच…ऑनलाइन करें पंजीकरण

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

बरमाणा—जनमंच में अपनी समस्याओं और शिकायतों के आवेदन पंचायत सचिवों के पास ऑनलाइन भी पंजीकृत करवाए जा सकते हैं। एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा ने बताया कि सात जुलाई को सदर विधानसभा क्षेत्र के मल्यावर पंचायत में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में अपनी समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए समय रहते अपने पंचायत सचिवों के पास अपने आवेदन पत्र पंजीकृत करवाएं। उन्होंने बताया कि शिकायतें और समस्याओं के आवेदन ऑनलाइन भी पंजीकृत करवाए जा सकते हंै। उन्होंने बताया कि 26 जून से 29 जून तक चयनित 7 पंचायतों में प्री-जनमंच शिविरों के आयोजन अवसर पर भी शिकायतें और समस्याओं के आवेदन दिए जा सकते है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जून को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक मल्यावर और सायं 2 बजे से 5 बजे तक ननावां, 27 जून को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक हरलोग और सायं 2 बजे से 5 बजे तक रोहिणए 28 जून को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक बरमाणा और सायं 2 बजे से 5 बजे तक बैरी रजादियां तथा 29 जून को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक ग्राम पंचायत कूहमझवाड़ में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया जा रहा है जिसमें बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण तथा बच्चों का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ में, पशुओं का पंजीकरण, स्कूलों में नशा निवारण अभियान तथा चिन्हित पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने तथा शत प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से आग्रह किया। आरटीआई के बारे मंे जनता को जागरूक करने के लिए खबड़ी माता मंदिर परिसर बरठीं में 30 जून को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App