जन्म की गवाह रहीं नर्स से मिले राहुल

By: Jun 10th, 2019 12:03 am

केरल दौरे के दौरान रिटायर्ड राजम्मा से मिले कांग्रेस अध्यक्ष, लगाया गले 

नई दिल्ली – केरल दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को रिटायर्ड नर्स राजम्मा से मिले। राजम्मा का पूरा नाम राजम्मा वावथिल है। यह वही नर्स हैं, जो राहुल के जन्म के समय अस्पताल में मौजूद थीं। राहुल गांधी रविवार को केरल के कोझिकोड़ में थे, यहां पर वह राजम्मा से मिले। राहुल ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर जारी की है। राहुल नर्स को गले लगाते दिख रहे हैं। तस्वीरों में यह काफी भावुक मौका जान पड़ता है। राहुल गांधी जब वायनाड से परचा भरने गए थे, उस वक्त राजम्मा ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी। लोकसभा चुनाव के दौरान जब राहुल गांधी की नागरिकता पर विवाद खड़ा हुआ था, तो 72 साल की राजम्मा ने कहा था कि किसी को राहुल की नागरिकता पर शक नहीं करनी चाहिए, क्योंकि 19 जून, 1970 को जब दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में राहुल गांधी का जन्म हुआ था, तो उस वक्त वह हास्पिटल में ही थीं। राजम्मा ने कहा था कि मैं भाग्यशाली थी, क्योंकि मैं उन कुछ लोगों में से थी, जिन्होंने जन्म के बाद नवजात को अपने हाथों में लिया था, वह बड़ा सुंदर था, मैं उनके जन्म की साक्षी हूं, हम लोग रोमांचित थे, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते को देख हम बेहद रोमांचित थे। राहुल जब पैदा हुए थे तो राजम्मा नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थीं। अब वह नौकरी से रिटायर हो चुकी हैं। नर्स राजम्मा ने बताया कि उन्हें अच्छी तरह याद है जब सोनिया गांधी को लेबर रूम ले जाया गया था, तब राजीव गांधी और संजय गांधी लेबर रूम के बाहर ही थे। उन्होंने कहा कि उस अस्पताल में सारे रिकार्ड मौजूद होने चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App