जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में एनकाउंटर, जैश के दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

By: Jun 18th, 2019 10:59 am

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 24 घंटे के भीतर दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया है. सुरक्षा बलों ने वघामा इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है. इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है. फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी एनकाउंटर जारी है. हमने पूरे इलाके को घेर रखा है. मंगलवार सुबह हमें दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अनंतनाग में मेजर शहीद, एक आतंकी ढेर

इससे पहले अनंतनाग में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिराया गया. मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव को बरामद कर लिया गया. लेकिन, अब कहा है कि घटनास्थल से केवल एक आतंकवादी के शव को बरामद किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सोमवार शाम को समाप्त हुए मुठभेड़ में सेना का एक अफसर शहीद हो गया और एक अधिकारी समेत तीन सैनिक घायल हो गए.” उन्होंने कहा, “घायल सैनिकों को श्रीनगर शहर में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. एक सूत्र ने कहा, “मुठभेड़ स्थल पर फिर से शुरु हुई गोलीबारी के दौरान एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया.” राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और राज्य पुलिसकर्मियों के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अचबल क्षेत्र के बिदूरा गांव की घेराबंदी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मारे गए आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है और उसकी पहचान की जा रही है.”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App