जयसिंहपुर में खुलेगा आदर्श आवासीय स्कूल

By: Jun 19th, 2019 12:04 am

शिक्षा मंत्री बोले; प्रदेश के विद्यालयों में योग, चैस, संस्कृत, संगीत को देंगे गति

 पालमपुर —प्रदेश सरकार स्कूलों में गुणवत्तायुक्त व संस्कार युक्त शिक्षा को प्रतिबद्ध है। इसके लिए हर उचित कदम उठाया जा रहा है। पालमपुर में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अभिभावकों का रूझान निजी स्कूलों की ओर बढ़ रहा था, जिसे ध्यान में रखकर एक सर्वे करवाया गया। सर्वे के आधार पर कुछ नए प्रयास किए गए और 3391 सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गईं। इसके अच्छे परिणाम सामने आए और करीब 48 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल 350 और स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की अनुमति ली गई है। इन कक्षाओं के लिए स्कूलों में तैनात शिक्षक अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अटल आदर्श आवासीय स्कूल योजना के तहत गत वर्ष दस और इस साल 15 स्कूलों की घोषणा की गई है। कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर में भी इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है। इन स्कूलों में संबंधित क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में योग, चैस, संस्कृत व संगीत को बढ़ावा दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक दूलो राम और भाजपा आईटी सैल के मनोत रतन भी मौजूद थे। वहीं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जेपी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए इसे प्रदेश के लिए गौरव और कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात बताया।

स्कूल छुट्टियों में अभी फेरबदल नहीं

पालमपुर। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में छुट्यिं का शेड्यूल फिलहाल अभी नहीं बदलेगा। सरकार ने इस शेड्यूल को शिक्षक संगठनों के साथ मिल बैठ कर बदलने की बात कही है। इसके बाद ही शेड्यूल फाइनल होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेलों को लेकर भी खेल कैलेंडर की समीक्षा कर इसे भी बदला जा सकता है, गर्म जिलों में गर्मियों में होने वाले खेलों से बच्चों को कोई समस्या न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App