जल्द दूर होगी टैक्स की दिक्कत

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – चंडीगढ़ में लोगों को संपत्ति कर के भुगतान में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए नगर निगम अगले सप्ताह से सेक्टरों में शिविर लगाएगा। निगम की टैक्स ब्रांच का मानना है कि इससे लोगों को कर से संबंधित मुद्दों का निपटारा करने में आसानी होगी। निगम आयुक्त का कहना है कि इससे शहर के एक लाख से अधिक  संपत्ति करदातों को लाभ होगा। निगम प्रत्येक सेक्टर में शिविर लगाने के दिन निर्धारित करेगा, ताकि लोग पार्षद व रेजिडेंट वेल्फेयर ऐसोसिएशनों की सहायाता से शिविर में आकर अपनी मुश्किलों का हल कर पाएं व समय पर कर जमा करा पाएं।  इस विशेष शिविरों से निगम लोगों को टैक्स पे करने में आ रही दिक्कतों को कम करने की भी कोशिश करेगा। इससे लोगों को टैक्स भुगतान में होने वाली दिक्कतों में कमी आएगी। निगम अधिकारियों का कहना है कि लोगों को टैक्स पे करने के कुछ नियमों  की जानकारी नहीं है, जिस कारण वे ऐसा करने से झिझक रहे हैं, लेकिन विशेष शिविरों से उन्हें ऐसा करने में हो रही परेशानियों को कम करने में काफी मदद मिलेगी। निगम के अतिरिक्त आयुक्त का कहना था कि अब तक निगम ने आवासीय व  व्यवसायिक संपत्ति के लगभग 65000 करदाताओं का डेटा भी ऑनलाइन अपलोड किया है। बाकी को भी जल्द ही कवर किया जाएगा। उनका कहना था कि गत अप्रैल माह में निगम पहली बार पानी और बिजली बिलों की तर्ज पर डाकघर के माध्यम से 12 क्षेत्रों में 5,000 से अधिक निवासियों को संपत्ति कर के बिल भेजे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App