जांघी में पानी की पाइपें तहस-नहस

By: Jun 14th, 2019 12:10 am

मैहला—ग्राम पंचायत जांघी में बुधवार देर शाम बादल फटने से कहर बरपा है। इस घटना से ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य पूरी तरह प्रभावित हुए हैं । तो वहीं दूसरी ओर आईपीएच विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन भी तहस-नहस हो गई है। ऐसे में लोग पेयजल के लिए प्राकृतिक जल स्रोत पर निर्भर होकर रह गए हैं। बुधवार शाम हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण ग्राम पंचायत जांघी के तराला, ब्रेही, डिमना, चमेरा, कलसुईं, जांघी, कुट्टी, सरैना, उखडेली,  काथवाड़ा आदि गांवों में भारी नुकसान हुआ है। लोगों की जमीने मक्की की फसल सहित बह गई हैं। गुरुवार को सदर विधायक पवन नैयर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। साथ ही प्रभावितों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान लोगों ने जांघी नाले में जल्द से जल्द सुरक्षा संबंधी कार्य करवाने की मांग उठाई। साथ ही उन्हें उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग भी की। इस मौके पर विधायक पवन नैय्यर ने प्रभावितों को प्रशासन और सरकार की ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में सरकार लोगों के साथ है। किसी भी व्यक्ति को कोई भी आवश्यकता हो तो उनसे संपर्क कर सकता है। विधायक ने राजस्व विभाग को जल्द से जल्द नुकसान का आंकलन करने के आदेश भी जारी किए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त चंबा हेमराज बैरवा, तहसीलदार चंबा पवन कुमार व नगर परिषद उपाध्यक्ष पुरु मनेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App