जुलाई और अक्तूबर में होगी ग्राम सभा की बैठकें

By: Jun 29th, 2019 12:05 am

कुल्लू —पंचायती राज विभाग ने जुलाई और अक्तूबर में होने वाली ग्राम सभाओं की बैठकों की तिथियां तय कर दी हैं। जिला के पांचों विकास खंडों की पंचायतों के लिए अलग-अलग तिथियां अधिसूचित की गई हैं। जुलाई मंे अलग-अलग पंचायतों में ये बैठकें 14, 21 और 28 तारीख को होगी। जबकि अक्तूबर में छह, 13, 20 और 27 को होगी। जिला पंचायत अधिकारी विमला भट्टी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न विकास खंडों में ग्राम सभाओं की बैठकों का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। सात जुलाई और छह अक्तूबर को इन पंचायतों में होगी ग्राम सभाएं, ग्राम पंचायत बंदरोल, कोठी सारी, फलाण माशना, भूमतीर, बाराहार, भूलंग, कलैहली,न्यूल, सचाणी, हुरला, बड़ा भुईन, छैउंर,  जलुग्रां, मणिकर्ण, पीणी, बाशिंग, जरी, अरछंडी, नग्गर, दुआड़ा, पनगां, जगतसुख, पलचान, मनाली, पुईद, कराड़सू, मलाणा, गाड़ाापारली, सुचैहण,कनौन,  गोपालपुर, चनौन,  श्रीकोट, कंडीधार बाहू, शिकारीघाट, करशैईगाड़, टकरासी,  कुंगश,  देउठी,  शिल्ली, कुठेड़, आनी, अरसू, बाहवा, भालसी, चायल, देहरा और ग्राम पंचायत दुराह 14 जुलाई और 13 अक्तूबर को इन पंचायतों में होगी ग्राम सभा की बैठकें ग्राम पंचायत जिंदौड़, डुघीलग, मानगड़, पीज, खड़ीहार, खोखण, भलाण, जेष्ठा, नरैश, भुईन, रतोचा, पुंथल, बरशैणी, जिया, दनोगी, नलहाच, पारली, रैला, हलाण,  पिछलीहार, हलाण, नथान, गोजरा, शनाग, विशिष्ट, नसोगी,  गाहर, शलीण, शैंशर, बनोगी, लारजी, थाटीबीड़ी, देउठा, तुंग, कोठी चैहणी, सराज, बलागाड़, फनौटी, बिशलाधार, रोपा,  खणी,  बुछैर, नमहोग,  डिंगीधार, लगौटी,  डीम,  गडेज, गमोग, घाटू, कोट, खरगा और ग्राम पंचायत कुशवा। 21 जुलाई और 20 अक्तूबर को इन पंचायतों में होंगी ग्राम सभा की बैठकें ग्राम पंचायत बनोगी, बस्तोरी, मझाट,  ब्राहमण, बल्ह, मौहल, शुररड़, बजौरा, रोट, मंझली, दियार,  बुआई, चैंग, शाट, कसोल, तलपीणी, मशगां, तलाड़ा, जाणा, मंडलगड़, शिरड़, रायसन, प्रीणी, बुरूआ, तलोगी,  बराण, काईस, करजां, देउरीधार, दुशाहड़, कोटला, मंगलौर, कलवारी, शरची, तांदी, टील,  खाबल, पोखरी, लझेरी,  कमांद, च्वाई, जाबन, दलाश पलेही,बैहना, लोट, निशानी, निरमंड, नोर, नित्थर, पोशना और ग्राम पंचायत राहणु। 28 जुलाई और 27 अक्तूबर को इन पंचायतों में होगी ग्राम सभाएंरू ग्राम पंचायत डुंखरीगाहर, चैपाड़सा, भल्याणी, शिलानाल, बशौणा, जरड़  भूट्टी कालोनी, शमशी, तेगूबेहड़ हाट, शिलीहार,  बराधा, भ्रैण, भलाण, शिलीराजगिरी, देवगड़, देवगड़,  हुरंग, कटराईं, बड़ाग्रां, रियाड़,  सेउगी,  नेउली, चंसारी,  बैंची, सोयल, शांघड़, धाउगी, चकुरठा, पलाहच,  नोहांडा, मशियार, शिल्ही पंचायत।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App