जेईई एडवांस में चमका पांवटा का तन्मय

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

पांवटा साहिब—हाल में जारी हुई जेईई एडवांस मंे पांवटा साहिब के तन्मय ने अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाते हुए परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। देश के बड़ी परीक्षा मंे शुमार जेईई एडवांस में तन्मय ने पूरे देश में 1829वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व पांवटा साहिब का नाम रोशन किया है। उसकी सफलता पर उसके माता-पिता ने खुशी प्रकट की है। साथ ही पांवटा साहिब की कई सामाजिक संस्थाओं ने तन्मय को बधाई दी है। गौर हो कि तन्मय ने जेईई मेन्स में पूरे देश भर में 918वां रैंक हासिल किया था। जिला सिरमौर मंे उसका पहला स्थान था। तन्मय ने जमा दो की परीक्षा मंे भी मैरिट हासिल की थी। तन्मय ने प्लस टू की सीबीएसई की परीक्षा 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। तन्मय के पिता संदीप गुप्ता और माता रितु गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की दसवीं तक की पढ़ाई पांवटा साहिब के एक निजी स्कूल में हुई। उसके बाद वह पंजाब के डेराबस्सी में शिक्षा ग्रहण करने चला गया। उसने चंडीगढ़ स्थित आकाश इंस्टीच्यूट में जेईई की कोचिंग ली और 99.93 फीसदी अंक लेकर पांवटा व हिमाचल का नाम रोशन किया। तन्मय ने जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारियां लक्ष्य इंस्टीच्यूट चंडीगढ़ से की और अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण भी कर ली। तन्मय के पिता संदीप गुप्ता ने बताया कि तन्मय को बचपन से ही इंजीनियर बनने का शौक था और वह स्कूल के अलावा घर पर भी छह से सात घंटे पढ़ाई करता था। अब जेईई एडवांस टेस्ट उत्तीर्ण करने पर तन्मय के माता-पिता के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App