जेके रेसिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे गौरव गिल

By: Jun 21st, 2019 3:35 pm

नई दिल्ली –  देश में रेसिंग को एक आंदोलन की तरह आगे बढ़ाने वाले जेके टायर ने अपने सम्पूर्ण रैली प्रोग्राम को मजबूती प्रदान करने के लिए देश के सबसे प्रतिष्ठित रैली चालकों में से एक गौरव गिल को शुक्रवार को अपनी टीम में शामिल कर लिया। जेके टायर के मोटर स्पोटर्स प्रमुख संजय शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। तीन बार के एशिया पैसेफिक और छह बार के इंडियन रैली चैम्पियन गिल इस अवसर पर मौजूद थे। सात बार के नेशनल रैली चैंपियन हरि सिंह ने भी जेके रेसिंग परिवार में गिल का स्वागत किया। गिल ने जेके गो कार्टिंग के साथ दो दशक पहले अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अब जेके टायर रेसिंग टीम का प्रमुख चेहरा होंगे और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा लेंगे। यह इस स्टार चालक के लिए घर वापसी जैसा है। गौरव गिल ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने जेके की प्रेरणा की बदौलत ही इस खेल की बारीकियां सीखीं हैं और अब इस टीम में वापस आकर मुझे रोमांच महसूस हो रहा है।” गिल को जेके टीम में शामिल होने के साथ ही चेन्नई में होने वाली चैम्पियंस याच क्लब इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के साथ अपने नए सफर की शुरुआत करनी होगी। इसी तरह जेके टीम ने गिल के लिए इससे भी व्यापक भूमिका तय कर रखी है और इसके तहत वह हर अहम आयोजन में गिल को अपना प्रमुख चेहरा बनाकर पेश करेगी। संजय शर्मा ने कहा, “हम देश के सबसे अच्छे रैली चालकों में से एक को अपने साथ पाकर खुश हैं। गिल के आने से न सिर्फ हमारी ताकत बढ़ेगी बल्कि उनके माध्यम से हमारी नए युग के चालकों को तलाशने के अभियान को भी बल मिलेगा। गिल का अनुभव और विशेषज्ञता हमें मोटर रैली के लिए खास तौर पर उन्नत टायर बनाने में भी मदद मिलेगी।” गिल अपने करियर में शानदार दौर से गुजर रहे हैं। जेके टीम के लिए विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेने के अलावा उनकी नजरें यूरोपियन रैली चैम्पियनशिप पर भी रहेंगी। वह वर्ल्ड रैली 2 चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेना चाहते हैं। उनका लक्ष्य यह है कि वह कम से कम इस टूर्नामेंट के कुछ इवेंट्स में जरूर शिरकत करें। नई भूमिका के दौरान गिल कई रोल निभाने के लिए तैयार हैं। जेके टायर द्वारा सहायता प्राप्त गिल रेसिंग अकादमी ऑफ रोड को चालकों के लिए हब बनने की तैयारी में है। वह तथा उनके साथी विशेषज्ञ इस अकादमी के माध्यम से भविष्य के चालकों की खोज करेंगे। गिल की अकादमी का पहला और मुख्य लक्ष्य मौजूदा चालकों में से कुछ का चयन करना है और उन्हें बड़े आयोजनों के लिए तैयार करना है।  जेके टायर रेसिंग टीम का जल्द ही अनावरण होना है। जेके टायर की टीमों द्वारा भविष्य में विश्व स्तरीय ट्यूनर्स की सलाह पर इंटरनेशनल एफआईए-आर 2 स्पेक कार्स का भी निर्माण किया जाना है। नए कार्यक्रम के तहत 600 सीसी सुपरबाइक इंजनों वाला क्रास कार्ट आयोजन भी लांच किया जाना है। यह रुकी चालकों के लिए आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम है।

गिल ने कहा, “इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया है। आज मैं जो कुछ हूं, इसी की बदौलत हूं। मैं इस खेल को कुछ लौटना चाहता हूं और साथ ही मोटरस्पोर्ट में अपने सपनों का भी पीछा करना चाहता हूं। जेके के प्रोग्राम नए चालकों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं और यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। इससे देश में मोटरस्पोर्ट की नई प्रतिभा को तलाशने, निखारने और इस खेल के लिए उचित माहौल तैयार करने में मदद मिलेगी।”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App