ज्वालामुखी की मीनाक्षी बॉक्सिंग की रैफरी

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

ज्वालामुखी -ज्वालामुखी के सपड़ी गांव की बेटी मीनाक्षी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग की रैफरी बनने का गौरव हासिल कर क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है। तीसरे वाको इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टेक्निकल रैफरी सेमिनार एवं प्रशिक्षण कैंप का आयोजन होटल पार्क इन चंडीगढ़ में हुआ। कैंप में देश भर से दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से हिमाचल से पांच लोगों का चयन किया गया है, जिसमें से एक ज्वालामुखी के सपड़ी गांव की मीनाक्षी भी शामिल हैं। मीनाक्षी की इस उपलब्धि से ज्वालामुखी व प्रदेश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मीनाक्षी के पिता सुभाष चंद स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया में सुंदरनगर में कार्यरत हैं। उनकी माता नीलम गृहिणी हैं। मीनाक्षी के छोटे भाई आर्यन व बहन मंजू शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मीनाक्षी आरएनटी स्कूल रैंखा सिहोरपाईं ज्वालामुखी में नॉन टीचिंग स्टाफ में कार्यरत हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App