टांडा अस्पताल में सीएमओ तैनात

By: Jun 8th, 2019 12:05 am

टांडा—डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पिछले एक माह से रिक्त चल रहे कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) के पदांे पर सरकार ने चिकित्सकों की तैनाती कर दी है। इससे अब टांडा अस्पताल प्रशासन को भी आपातकालीन सेवाआंे को सुचारु रुप से चलने की आस बंधी है। कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदांे के चलते आपातकालीन सेवाआंे को सुचारू रखने में भी अस्पताल प्रशासन को भी काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा था।  जानकारी के अनुसार टांडा अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में सेवाआंे को सुचारु रुप से चलाने के लिए छह कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर के पद मंजूर हैं। अप्रैल माह में इनमें से चार चिकित्सकांे का चयन पीजी के लिए हुआ था, जिसके चलते केवल दो ही सीएमओ अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। आपातकालीन वार्ड मंे सेवाआंे को दुरुस्त बनाए रखने तथा आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचने वाले मरीजांे को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रशिक्षु चिकित्सकांे की सेवाएं ली जा रही थीं। इस मामले को टीएमसी प्रशासन द्वारा प्रदेश सरकार के समक्ष भी प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद अब चार चिकित्सकांे की तैनाती आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चिकित्सक टांडा अस्पताल में ज्वाइन करंेगे। एडिशनल एमएस टांडा डा. दीपाली शर्मा ने बताया कि अस्पताल में रिक्त कैजुअल्टी मेडिकल आफिसर के पदांे पर तैनाती आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। जल्द ही चिकित्सकांे द्वारा ज्वाइन किए जाने से अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड मंे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App