टाइगर हिल डिफेंस अकादमी  में नया बैच पांच से, छात्रांे को मिलेगी सुविधा

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

बिलासपुर—टाइगर हिल डिफेंस अकादमी बिलासपुर में पांच जून छात्रों का नया बैच आरंभ होगा। इसमें छात्रों को पुलिस व आर्मी भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी टाइगर हिल डिफेंस अकादमी बिलासपुर के एमडी पवन कटोच ने दी। उन्होंने बताया कि नए बैच में शामिल होने के लिए छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। अकादमी में ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर सहित विभिन्न जिलों के छात्र कोचिंग ले रहे हैं। एमडी आर्मी रिटायर्ड सूबेदार पवन कुमार कटोच ने बताया कि मात्र तीन वर्षों के दौरान अकादमी से करीब 25 से ज्यादा युवा आर्मी, पुलिस व अन्य विभागों में सिलेक्ट हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले युवा तैयार करने में अकादमी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि अकादमी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तमाम स्टाफ कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने बताया कि अकादमी में ट्रेंनिग लेने वाले छात्रों के लिए पीजी की सुविधा, स्वास्थ्य की जांच व लिखित परीक्षा की भी तैयारी करवाई जाती है। टाइगर हिल डिफेंस अकादमी बिलासपुर में युवाओं को ग्राउंड प्रैक्टिस के माध्यम से पुलिस, फौज, फोरेस्ट गार्ड व अन्य पैरामिलिट्री सर्विसेज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने बताया पांच जून को आंरभ होने वाले नए बैच के माध्यम से अकादमी शहर में पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान भी चलाएगी। इसमें रैली निकालकर लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App