टाटा मोर्ट्स में 190 सिलेक्ट

By: Jun 2nd, 2019 12:10 am

मंडी—देशभर की नामी कंपनी टाटा मोटर लिमिटेड पंतनगर उत्तराखंड ने शनिवार को मंडी आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया। इस दौरान कंपनी ने 190 युवाओं का चयन कर लिया है। कंपनी चयनित युवाओं का मेडिकल करेगी। इसके लिए कंपनी ने युवाओं को पंतनगर उत्तराखंड में अलग-अलग तिथियों को बुलाया है। आईटीआई मंडी में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में फिटर, एमएमबी, डीजल मेकेनिक,  वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, प्लंबर जनरल, शीट मेटल वर्कर, इलेक्ट्रीशियन, सीओई से संबंधित ऑटोमोबाइल, फिटिंग, वेल्डिंग, फेब्रिकेशन, प्रोडक्शन, मेन्युफेक्चरिंग व इलेक्ट्रिकल टे्रड से करीब 250 युवाओं ने भाग लिया। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के पद के रूप में 12 महीने तक प्रशिक्षण के रूप में रखेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को 11000 रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी चयनित युवाओं को फ्री ट्रांसपोटेशन, कैंटीन फैसिलिटी, स्नेक्स और खाना के अलावा कंपनी नीति के तहत अवकाश भी प्रदान करेगी। इस बारे में  प्रधानाचार्य  इंजीनियर शिवेंद्र डोगर ने बताया कि टाटा मोर्ट्स द्वारा आयोजित कैंपस इंटरव्यू में 190 युवाओं का चयन कर लिया है। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं का मेडिकल टेस्ट करेगी। इसके लिए युवाओं को पंतनगर यूनिट के लिए बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App