टौणी देवी में जाम हुआ आम

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

टौणीदेवी —स्थानीय कस्बे में सड़क चौड़ी होने के बाबजूद आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है। हर दिन कई बार यहां जाम की स्थिति पैदा होती है। हालांकि कस्बे में ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए तीन से चार जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं, मगर सड़क किनारे खडे़ बेतरतीव वाहन अकसर स्थिति उत्पन्न कर देते है। आज सिविल अस्पताल में मेडिकल कैंप में जा रहे पूर्व सीएम प्रो.प्रेम कुमार धूमल लगभग 20 मिनट जाम में फसें रहे। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि कस्बे में पार्किंग स्थल न होने की वजह से अकसर गाडि़यां सडक किनारे खड़ी की जाती है, इससे जाम लगता है, उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन इस बार अनुराग ठाकुर के केंद्रीय वित राज्य मंत्री बनने से इस समस्या के समाधान की उम्मीद जगी है। स्थानीय पंचायत प्रधान बबीता चौहान ने भी मांग की है कि कस्वे में टै्रफिक की समस्या को देखते हुए पार्किंग बनाई जाना अति आवश्यक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App