ट्रेड फेयर में उमड़ी भीड़

By: Jun 28th, 2019 12:05 am

कुल्लू—प्रदेश के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा ढालपुर मैदान में ट्रेड फेयर का शुभांरभ गुरुवार को हुआ। ट्रेड फेयर का शुभांरभ बार एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया।  मुख्यातिथि ने इस मौके पर कहा कि इस तरह से फेयर के चलते अगर जरूरतमंदों की भी मदद की जाती है तो यह एक सराहनीय प्रयास है। वहीं, उन्होंने इस दौरान ट्रेड फेयर में दुकानों का जायजा लिया। ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित ट्रेड फेयर में देश के विभिन्न राज्यों से जहां कारोबारी करोबार करने के लिए जुटे हैं, वहीं यहां लोगों को एक ही छत की नीचे घर में इस्तेमाल होने वाला सारा सामान उपलब्ध हो रहा है वह भी सस्ते दामों में। ट्रेड फेयर में देश के विभिन्न  राज्यों के व्यंजनों का स्वाद भी यहां लोग चख सकेंगे। ट्रेड फेयर में दिल्ली से कारोबार करने पहुंचे कारोबारी राजू का कहना है कि उनका कपड़ांे का कारोबार है और ट्रेड फेयर के पहले ही दिन लोगों की जिस तरह भीड़ यहां देखने को मिल रही है, उससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यहां कारोबार अच्छा होगा। कारोबारी विजेय का कहना है कि उनका खिलौनों का कारोबार है और ट्रेड फेयर के पहले ही दिन उनका अच्छा कारोबार हुआ है। ढालपुर मैदान में एक ही छत के नीचे लोगों को कपड़ों से लेकर रसोईघर तक का सामान आसानी से मिल रहा है। ढालपुर मैदान में सजे ट्रेड फेयर के पहले ही दिन सामान की खरीददारी करने के लिए लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। ट्रेड फेयर में जहां लोगों को सस्ता सामान उपलब्ध करवाया गया है, वहीं विभिन्न व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए हैं। खासकर हिमाचली व्यंजनों को प्राथमिकता के आधार पर लोगांे को परोसा जा रहा है। ऐसे में ट्रेड फेयर के पहले ही दिन जहां खाने-पीने के स्टालों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली, वहीं कपड़ों की खरीददारी में भी लोग दिन भर जुटे रहे। ट्रेड फेयर के पहले ही दिन लोगों की भीड़ उमड़ती देख कारोबारी भी खासे खुश नजर आए। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में उन्हें पूरी उम्मीद है कि ट्रेड फेयर में कारोबार अच्छा होगा। यहां बता दंे कि ट्रेड फेयर में 50 के करीब स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें घर में इस्तेमाल होने वाला सभी प्रकार का जरूरी सामान उपलब्ध करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि हर साल प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में लगने वाला टे्रड फेयर इस बार जिला कुल्लू के ढालपुर में सजा है। इस टे्रड फेयर में तरह-तरह की दुकानें सजती हैं। लोग एक ही जगह पर घरों की जरूरत का सारा सामान खरीद सकते हैं। यह पहला मौका है, जब कुल्लू शहर में भी इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। अब तक जिला कुल्लू के अन्य क्षेत्रों में इस तरह के ट्रेड फेयर लगाए जा चुके हंै, वहीं इन टे्रड फेयर से एकत्रित होने वाली राशि से जरूरतमंदों की मदद भी की जाती है। अब तक कई कैंसर पीडि़तों सहित समाजसेवा के कार्य में जुटे लोगों की मदद की जा चुकी है और आगे भी की जाएगी। इसी के साथ ही खेलों को लेकर भी कई खिलाडि़यों को भी आर्थिक तौर पर मदद की जा रही है। इस बार भी ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों से कैंसर से पीडि़त बच्चों को आर्थिक तौर पर मदद की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App