ड्राइवर पर तेजधार हथियार से हमला, 17 टांके लगे

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

ठाकुरद्वारा—इंदौरा में लगे एक क्रशर उद्योग पर नौकरी कर रहे ड्राइवरों की लड़ाई में एक को गंभीर रूप में घायल होने के चलते तीन लोगों के खिलाफ  थाना इंदौरा में मामला दर्ज हुआ है। थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान ने बताया कि सौरभ कुमार पुत्र गगन सिंह निवासी बाईं इंदौरा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि इंदौरा के एक क्रशर पर वह ड्राइवर की नौकरी करता है । उसी क्रशर पर एक अन्य ड्राइवर जिसका नाम रणित है वे भी वहीं ड्राइवर की नौकरी करता है। हम दोनों एक ही गाड़ी पर दिन व रात को अलग-अलग शिफ्ट पर काम करते हंै । रविवार रात रणित बिना वजह गाड़ी की किसी बात को लेकर उलझ पड़ा और मारपीट करने पर उतारू हो गया । किसी तरह मैने इसके चुंगल से जान छुड़वाई । ओर मैं क्रशर पर तैनात महेश नामक व्यक्ति को साथ लेकर क्रशर के आफिस में बैठ गया । इतने में रणित ने फोन करके रघुवीर ओर साहिल कटोच को बुला लिया जो कि शराब के नशे में धुत्त थे । तीनों क्रशर के दफ्तर में आ गए व गाली-गलौज शुरू कर दिया। साथ ही  दफ्तर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया व अंदर लगे एक अन्य दरवाजे को तोड़कर मेरे साथ जबरन मारपीट शुरू कर दी । किसी तेज दार चीज से मेरी पीठ पर प्रहार करके जख्मी कर दिया ओर जाते-जाते तीनों ने क्रशर पर खड़ी की हुई मोटरसाइकिल को भी डंडों व लोहे की किसी चीज से क्षतिग्रस्त कर दिया।  पीडि़त सौरभ कुमार के बयानों के आधार पर पुलिस ने रघुवीर, रणित ओर साहिल कटोच के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सौरभ कुमार का इंदौरा अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है और उसकी पीठ पर चोट अधिक होने के कारण 17 टांके  लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App