ड्रिल प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स फर्स्ट

By: Jun 11th, 2019 1:10 am

संतोषगढ़—सिरमौर जिला के बडू साहिब में आयोजित एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नगर संतोषगढ़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते है। स्कूल पहुंचने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा इन एनसीसी कैडेट्स एवं एनसीसी आफिसर सतीश मनकोटिया का भव्य स्वागत किया गया। एनसीसी आफिसर सतीश मनकोटिया ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में ड्रिल प्रतियोगिता में उनके विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। जबकि ग्रुप सांग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बर्ड ऑफ कमांड में उनके विद्यालय की कैडेट्स अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड व फायरिंग प्रतियोगिता में सानिया ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल हासिल किया। स्कूल पहुंचने पर इन कैडेट्स को स्कूल प्रधानाचार्य सुमन कुमारी द्ववारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की इन एनसीसी कैडेट्स ने राज्य स्तर पर इन प्रतियोगिताओं को जीतकर अपने विद्यालय के साथ साथ नगर का नाम भी चमकाया है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधनाचार्य सुमन कुमारी, एनसीसी आफिसर सतीश मनकोटिया आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App