तीन करोड़ का बस स्टैंड… एक रूट 

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

कोटली—सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटली में परिवहन विभाग द्वारा तीन करोड़ खर्च कर बनाया गया बस अड्डा सफेद हाथी बन कर रह गया है। यहां से न तो सरकारी बसें चलती हैं और न ही निजी बसें चलती हैं। निजी बसें तो बस अड्डे में प्रवेश भी नहीं करती हंै। बस अड्डे से एक मात्र बस रूट कोटली से हरिद्वार के लिए है, लेकिन यह बस भी अब चंडीगढ़ तक ही जा रही है, जबकि इसके सिवा कोटली बस अड्डे से और कोई रूट नहीं है। दिन के समय कुछ सरकारी बसें अपने सफर के दौरान बस अड्डे पर आती हंैं। वहीं कुछ समय पहले जोगिंद्रनगर से वाया कोटली शिमला के लिए भी बस चलाई गई थीं, लेकिन इस रूट को भी अब बंद कर दिया गया है। हालांकि बस अड्डे पर अड्डा इंचार्ज के साथ ही अन्य स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है, लेकिन जिस उद्दश्ेय को ध्यान में रख कर इस बस अड्डे का निर्माण करवाया गया था, वह सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है, वहीं शिमला की बस सुविधा के बंद होने और हरिद्वार बस सेवा के मात्र चंडीगढ़ तक चलने से लोगांे को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि बस अड्डा कोटली से नए रूट शुरू किए जाएं और अन्य जगहों से चलने वाले रूट भी कोटली होकर चलाए जाएं। इसके साथ ही लोगों ने यह भी मांग कि है कि निजी बसें भी बस अड्डे से होकर चले, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। कोटली  पंचायत की प्रधान निर्मला देवी, व्यापार मंडल के प्रधान अरुण कुमार, सचिव थलिया राम, कोटली पंचायत के पूर्व प्रधान चमन लाल, कोटली पंचायत के उपप्रधान खेम चंद, भरगांव पंचायत के प्रधान लाल सिंह, उपप्रधान बीरी सिंह,  योगेंद्र शर्मा,  हेतराम, हेमराज ठाकुर, देवेंद्र कुमार, भूपेंद्र चौहान और लालसिंह ने प्रदेश सरकार से बस अड्डा कोटली से नए बस रूट शुरू करने की मांग की है। इसके साथ ही लोगों ने जोगिंद्रनगर शिमला वाया कोटली बस सेवा और हरिद्वार बस सेवा को भी बहाल करने का आग्रह किया है। उधर, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि लोगों की समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App