तीन बैंकों ने एफडी पर घटाई ब्याज दर

By: Jun 19th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई, बंधन और एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक कटौती कर दी है। इस कटौती का ग्राहकों पर सीधा असर होगा। डिपॉजिट दरों पर 0.25 फीसदी तक कटौती का मतलब है कि अगर कोई ग्राहक अब इन तीनों बैंक में किसी भी समय के लिए पैसा जमा करता है, तो उसे जमा पर 0.25 फीसदी तक का कम मुनाफा मिलेगा। हालांकि जिन्होंने पहले से तय ब्याज पर एफडी कराई है, उसकी स्कीम में बदलाव नहीं होगा। आईसीआईसीआई बैंक ने जमा पर ब्याज दर में 0.10 से 0.25 फीसदी की कटौती की है। इसी तरह एक्सिस बैंक ने भी जमा ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती की है, जबकि बंधन बैंक ने छोटे कर्ज पर ब्याज दर 0.7 फीसदी घटाकर कम कर 17.95 फीसदी कर दी है। संशोधित दरें लागू हो चुकी हैं। खबर यह भी है कि निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी जमा दरों की समीक्षा कर रहा है। आमतौर पर जमा ब्याज दर में कटौती को ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन के ब्याज में कटौती के कदम के रूप में देखा जाता है। माना जा रहा है कि इस कदम से इन बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App