थियेटर में एडवांस ट्रेनिंग को स्कॉलरशिप

By: Jun 30th, 2019 12:05 am

कुल्लू —ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन कुल्लू की कलाकार आशा को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार से थियेटर में एडवांस्ड ट्रेनिंग के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए नेशनल टेलेंट स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है। रामशिला के पास नेउली गांव की रहने वाली आशा मूल रूप से लाहुल से संबंध रखती है। आशा ने संस्था के साथ पिछले छह वर्षों से जुड़ कर गुरु केहर सिंह ठाकुर के निर्देशन में ‘सुन्नी भुंकू’ नयन भरी तर्लइया, राणा झीणा, भगवान का पूत, चिडि़या के बहाने, आत्म हत्या की दुकान तथा दुग्ध धेनू आदि नाटकों में मुख्य अभिनय कर भोपाल, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली आदि भारत के विभिन्न शहरों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। आशा का कहना है कि वह इस क्षेत्र में एडवांस्ड प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में शिक्षक बन कर स्कूलों व कालेजों में थियेटर को युवाओं में ज्यादा से ज्यादा फैलाने की कोशिश करेंगी। आशा को स्कॉलरशिप मिलने पर जिला भर के कलाकारों शेरू बाबा, शमशेर सिंह, डा. सूरत ठाकुर, डाक्टर राजेश, लोक नर्तक राम सिंह, शिव चंद, ईश्वरी दास शर्मा, शेर सिंह , आरती ठाकुर व गुरु केहर सिंह ठाकुर ने बधाई दी।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App