दक्षिण एशिया में नये आतंकवाद का खतरा : नेपाल

By: Jun 17th, 2019 10:42 am
 

काठमांडू-नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल ने कहा कि अप्रैल में श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों ने स्पष्ट और मजबूत संदेश दिया है कि दक्षिण एशिया में नए प्रकार के आतंकवाद का खतरा प्रवेश कर चुका है। रक्षा मंत्री ने रविवार को राजधानी में नेपाली सेना की ओर से ‘डायलॉग्स ऑन पब्लिक सिक्योरिटी : काउंटरिंग टेररिज्म’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।श्री पोखरेल ने कहा कि नेपाल सरकार को लगता है कि आतंकवाद की जटिल घटना को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय संदर्भों में समझना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा,“हम यह भी सोचते हैं कि हमें आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में अपने दोस्तों के सबक और अनुभवों से सीखने की जरूरत है।”उन्होंने आतंकवाद की समस्या के समाधान के लिए घरेलू, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।उन्होंने कहा,“इस सदी में, कई सुरक्षा खतरे क्रॉस-कटिंग और अपरंपरागत हैं। वे न तो राष्ट्रीय सीमाओं तक सीमित हैं और न ही पारंपरिक युद्ध से निपटते हैं। मानवता और वैश्विक सुरक्षा को चुनौती देने के लिए इन खतरों में से सबसे बुरा आतंकवाद है।”मंत्री ने कहा कि नेपाल सरकार ने परिवर्तित सुरक्षा वातावरण को प्रतिबिंबित करने के लिए हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा नीति घोषित की। उन्होंने कहा,“हम राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को लागू करने के लिए आवश्यक उपकरण और संरचना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। हमारे लिए यह सीखना उपयोगी होगा कि कैसे विकसित देशों ने इन उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए संस्थागत व्यवस्था बनाई है। ये हमें हमारी नीतियां, योजनाओं तथा क्षमता निर्माण को विकसित करने में मदद करेंगे।”गौरतलब है कि श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर 21 अप्रैल को कई चर्चाें तथा लग्जरी हाेटलों में किये गये आतंकवादी हमलों में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App