दस क्विंटल लहसुन चोरी

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

पद्धर—पद्धर उपमंडल में चौहारघाटी क्षेत्र के टिंडुनाला गांव में स्लेटनुमा दुकान के भीतर रखी लहसुन की खेप पर चोरों ने मंगलवार रात को हाथ साफ  कर लिया। चोरों ने लकड़ी के दरवाजे पर लगाए ताले को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी की इस वारदात से प्रभावित किसान मुकती राम (70)पुत्र कालू राम निवासी गांव मरखाण, डाकघर झटिंगरी, तहसील पद्धर को लगभग एक लाख बीस हजार की चपत लगी है। इस संदर्भ में प्रभावित की ओर से पद्धर पुलिस थाना में  एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मुकती राम ने बताया कि उसने लहसुन की फसल को कड़ी मेहनत से तैयार कर सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे दुकान में स्टोर किया था। बुधवार सुबह कुछ और फसल को स्टोर करने के मकसद से दुकान में पहुंचा तो स्टोर की गई लहसुन की दस क्विंटल खेप गायब पाई। उधर, पद्धर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रभावित किसान के बयान कलमबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा ने बताया कि चोरी मामले में पुलिस शीघ्र ही गिरोह तक पहुंचेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App