दिल्ली में सेटेलाइट सेंटर की पैरवी

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

ऊना—भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऊना हलके में प्रस्तावित पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य के लिए डा. हर्षवर्धन से सहयोग मांगा। वहीं, उन्होंने ऊना के रीजनल अस्पताल में मदर चाल्ड हैल्थ केयर सेंटर और ट्रॉमा सेंटर के निर्माण को भी जल्द शुरू करने की मांग उठाई। इस दौरान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता रतन पाल सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन से मुलाकात के दौरान ऊना जिला में सेवारत स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की। सत्तपाल सत्ती ने कहा क केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ऊना को करीब 500 करोड़ का पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, 21 करोड़ का एमसीएच सेंटर और भीषण हादसे के शिकार लोगों को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए ट्रॉमा सेंटर की घोषणा की थी। जिससे न केवल ऊना जिला बल्कि प्रदेश के साथ लगते जिलों और पंजाब के कुछ क्षेत्रों को भी लाभ मिलने की उम्मीद जगी है। वहीं, पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास भी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्रदेश के सीएम की मौजूदगी में रखा था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को भरोसा दिलाया कि हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए शुरू की गई मुहिम जारी रहेगी। ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, एमसीएच सेंटर और ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द करने के साथ प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए केंद्र सरकार कभी धन की कमी आड़े नहीं आने देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App