‘दिव्य हिमाचल` के स्वच्छता अभियान को बड़ा अवार्ड।

By: Jun 5th, 2019 4:55 pm

पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में अग्रणी रहे दिव्य हिमाचल` मीडिया ग्रुप के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। प्रदेश भर में स्वच्छता के लिए छेड़ी मुहिम परिवेश संरक्षण ध्येय हमारे के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर दिव्य हिमाचल को राज्य सरकार व पर्यावरण निदेशालय ने पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया है। शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिव्य हिमाचल के न्यूज़ एडिटर संजय अवस्थी, मार्केटिंग हेड मनोज गर्ग, राज्य ब्यूरो प्रमुख्य मस्तराम डलैल और जिला डेस्क प्रभारी जीवन ऋषि को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान दिव्य हिमाचल शिमला की स्थानीय टीम भी मौजूद रही। इस दौरान टीम को शॉल-टोपी, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और 25000 रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। अब तक प्रदेश भर में 90 स्वच्छता रैलियां करवा चुके परिवार ने न केवल नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया, बल्कि खुद छात्रों-शिक्षकों और अधिकारियों को साथ लेकर क्विंटलों के हिसाब से कूड़ा-कचरा इक_ा कर ठिकाने लगाया। फिर चाहे बात राजधानी के जाखू टेंपल की हो, शक्तिपीठ चामुंडा देवी की, चाय बागानों के शहर पालमपुर की, कांगड़ा फोर्ट या पर्यटन शहर मनाली या डलहौज़ी की, हर जिला में दिव्य हिमाचल का झाड़ू चल चुका है। … तो परिवेश संरक्षण ध्येय हमाराÓ के साथ जुडऩे के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया! इस अभियान को जीवन शैली बनाएं और हर जगह स्वच्छता अपनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App