दीपक जंदेवा के नाम दूसरी शाम

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

भुंतर—भुंतर में आयोजित हो रहे चार दिवसीय मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या जाने माने कलाकार दीपक जंदेवा के नाम रही। उन्होने भुंतरवासियों का देर रात तक मनोरंजन किया। इसके अलावा अंजू व समूह के कलाकारों ने कुल्लूवी नाटी भी यहां प्रस्तुत की जो आकर्षण का केंद्र रही। भुंतर मेले के दूसरे दिन नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत स्टार नाईट में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। नगर पंचायत के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर, मेला समिति के अन्य सदस्यों व पार्षदों ने उनका स्वागत किया। आयोजन समिति ने कुल्लूवी टोपी और मफलर देकर उन्हे सम्मानित भी किया। मेले को लेकर यहां पर विभिन्न राज्यों के कारोबारियों ने भी डेरा जमा दिया है और यहां पर रविवार को भी कारोबार किया। उधर देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्त्रमों को आगाज हुआ। दूसरे दिन करीब दो दर्जन कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। इस दौरान टिकम राम नगवाईं, ईशा बजौरा, धर्मा पीणी, मिली मनाली, सोनिया, चंदन कुल्लूू, अक्ष, गीता समूह भुंतर, गोपाल भारद्वाज भुंतर, दिव्या, लोतराम, सुनीता, देव भुंतर, उतम चंद भुंतर, क्षितु भुंतर, अजय ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। स्टार नाईट में दीपक जंदेवा ने दर्शकों को हिमाचली गीतों के अलावा बॉलीबुड और अन्य  गीत प्रस्तुत किए। मेला समिति के  प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर ने बताया कि मेले के तीसरे दिन खेल गतिविधियां होगी तो अन्य कार्यक्त्रम भी करवाए जाएंगे। उन्होने बताया कि मेले के तहत हर रोज विशेष गतिविधियों को किया जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय देवताओं के दरबार में भी भक्तों की भीड़ जुट रही है। नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृृष्ण महंत ने मेले के दौरान नगर पंचायत के सफल आयोजन के प्रयासों को सराहा। बहरहाल, भुंतर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या दीपक जंदेवा के नाम रही तो स्थानीय कलाकारों ने भी रंग जमाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App