दुबई से रियल एस्टेट-पर्यटन में निवेश की उम्मीद

By: Jun 25th, 2019 12:09 am

मुख्यमंत्री ने दिया इन्वेस्टर्स मीट का न्योता, शराफ  ग्रुप के साथ एमओयू साइन

 शिमला –हिमाचल प्रदेश को दुबई से पर्यटन व रियल एस्टेट के क्षेत्र में निवेश की उम्मीद है। इसके साथ बागबानी के क्षेत्र में भी दुबई मददगार बन सकता है। इन संभावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुबई में यूएई सरकार के मंत्री व निवेशकों के साथ विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के नेतृत्व में हिमाचल की टीम ने सोमवार को दुबई में यूएई के पर्यावरण बदलाव एवं पर्यावरण मंत्री डा. थनी अल जियोदी से भेंट की। उनसे पर्यटन व रियल एस्टेट क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने डा. जियोदी को हिमाचल प्रदेश में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल ने बाद में दुबई चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष माजिद सैफ अल घुरैर के साथ भी बैठक की। चैंबर के उपाध्यक्ष हसन अल हाशमी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि चैंबर इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन के लिए हिमाचल को भरपूर सहयोग देगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल सरकार उन परियोजनाओं की सूची चैंबर को उपलब्ध करवाएगी, जिनमें निवेश की अधिक संभावनाएं हैं। डा. जियोदी ने हिमाचल सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा यूएई दौरे पर आए हिमाचल के प्रतिनिधिमंडल की कुछ महत्त्वपूर्ण बैठकें भी आयोजित करने का भरोसा दिया। उन्होंने यूएई के व्यावसायिक समुदाय को हिमाचल में आयोजित होने वाली निवेशकों की बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजने का भी आश्वासन दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) मनोज कुमार, रामसुभग सिंह, निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादिक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह और सीआईआई हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे। इससे पूर्व हिमाचली टीम ने लूलू इंटरनेशनल गु्रप, दुबई यूएई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यूसुफ अली एमए से रविवार शाम को बैठक की। इस बैठक में पर्यटन और आतिथ्य सत्कार क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने इस बैठक में गु्रप को शॉपिंग मॉल व हाइपर मार्केट क्षेत्रों में प्रदेश के मुख्य पर्यटक स्थलों शिमला, मनाली, धर्मशाला के अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में भी निवेश के लिए आमंत्रित किया। यूसुफ अली ने इस बैठक में गु्रप के विभिन्न व्यवसायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मांग के अनुरूप ग्रुप फल प्रसंस्करण एवं खरीद और छोटे शॉपिंग मॉल के क्षेत्रों में संभावनाओं को तलाशेगी। उन्होंने कहा कि तुरंत एक टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी 20 से 30 दिनों के भीतर हिमाचल प्रदेश का दौरा कर सहयोग के क्षेत्रों के बारे में पता लगाएगी। हिमाचल की टीम ने दुबई में शराफ गु्रप के वाइस चेयरमैन शराफुद्दीन शराफ से भी मुलाकात की। शराफ  समूह एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य इस अवसर पर लॉजिस्टिक पार्क, ड्राई पोर्ट तथा सहायक अधोसंरचना में निवेश अवसरों को ढूंढने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए। ग्रुप के चेयरमैन ने बताया कि शराफ गु्रप भारत में 20 साल से काम कर रहा है, जिसका काम मुंबई, कोलकाता व पुणे में है। पर्यटन के क्षेत्र में ऐस्सा अल घुहैर नामक कंपनी से भी बातचीत हुई, जिसके मालिक एस्सा अल घुहैर को हिमाचल आने का न्योता दिया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुबई में बिजनेस लीडर्ज फोरम के प्रमुख बिजनेस लीडर्ज को संबोधित करते हुए कहा कि  उनकी सरकार हिमाचल के समग्र एवं सतत विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है, जिससे राज्य में निवेश को बढ़ाया और राज्य को औद्योगिक हब बनाया जा सके। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीति के माध्यम से आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। हिमाचल व्यापार में सुगमता सुधारों के लिए राष्ट्र में अब शीर्ष राज्यों में आता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिजनेस लीडर्ज फोरम के सदस्यों को धर्मशाला में आयोजित की जाने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट में भाग लेने और व्यापार एवं सहयोग के अवसरों को खोजने के लिए निमंत्रण दिया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय उद्यमियों की सराहना की, जिन्होंने यूएई को वैश्विक व्यापार गंतव्य बना दिया है। उन्होंने निवेशक समुदाय से राज्य में निवेश करने का आह्वान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App