दो कमरों में लग रही आठ कक्षाएं

By: Jun 20th, 2019 12:02 am

किन्नौर जिला के जानी गांव में 90 छात्रों की पढ़ाई पर संकट, प्रशासन से लगाई गुहार

रिकांगपिओ -इस सर्दी में अत्याधिक बर्फबारी के चलते किन्नौर जिला के जानी गांव का प्राईमरी स्कूल का भवन का काफी बड़ा भाग क्षतिग्रस्त ही गया था।  भवन के जर्जर हालत को देख इस सत्र में बच्चों का पढ़ाई बाधित न हो इस लिए प्राइमरी स्कूल के सभी 35 छात्रों को साथ लगते मिडल स्कूल में शिफ्ट किया गया। मिडल स्कूल में पहले ही करीब 60 छात्र पढ़ रहे है। मिडल स्कूल जानी में कुल चार कमरे है। जिस मे एक कमरे में स्कूल ऑफिसए एक कमरे में कांम्प्यूटर रखा है। बचे दो कमरों में पहली से आठवीं तक के करीब 90 छात्र पढ़ने को मजबूर है। दो कमरों में पहली से आठवीं तक के 90 छात्रों की पढ़ाई केसी होगी स्वयं जान सकते है। ऐसा नही है कि सरकार व प्रशासन को इस कि जानकारी नहीं है। जानी पंचायतए स्कूल प्रशासन ने पहले ही उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग किन्नौरएउपायुक्त किन्नौर को लिखित में दे चुके है। लेकिन अब तक कोई करवाई नही हुई है। बुधवार को एक बार फिर एसएससी प्रधान नितुराम, अधिवक्ता हीरा सिंह, एसएमसी सदस्य कबीर, कृष्णा कुमारी, नीला देवी ने एक ज्ञापन उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद को दिया व जानी प्राईमरी स्कूल के जर्जर हालत को ठीक करने की मांग की है। ताकि विधायर्थियों का पढ़ाई बाधित न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App