धर्मशाला में ‘गुंजन` का नशे पर हमला।

By: Jun 25th, 2019 5:41 pm

धर्मशाला। गुंजन संस्था ने मंगलवार को धर्मशाला में मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया । इस मौके पर पदम श्री डाक्टर उमेश भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि नशे जैसी कुरीतियों से बचने के लिए सामाजिक ढांचे में बड़ा सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में पड़ोसी के घर को भी अपना ही घर समझा जाता था,लेकिन मौजूदा दौर में पड़ोस की बच्चों को जानकारी ही नहीं होती है ।उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक ढांचे और सामाजिक सरोकार नहीं बदलेंगे उसमें बड़ा परिवर्तन नहीं होगा तब तक नशे सहित अन्य कुरीतियों पर रोक लगाना मुश्किल है । कार्यक्रम के विशेष अतिथि दिव्य हिमाचल के प्रधान संपादक अनिल सोनी ने भी बिखरते सामाजिक सरोकारों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती सामाजिक सरोकारों को संजोना है और उसके लिए सभी संस्थाओं्र, लोगों और जनमानस को मिलकर काम करना होगा। इसकी शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। इस दौरान नशे के खिलाफ मुहिम छेडऩे वाली कुछ हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, इनमें अविनाश विद्रोही, रमेश सिंगटा, दीपिका शर्मा, विनोद भावुक, सीमा संख्यान शामिल रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App