नगर परिषद के सरताज का फैसला आज

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

घुमारवीं—सात वार्डों वाली घुमारवीं नगर परिषद का लंबे समय से खाली चल रहे अध्यक्ष पद का इंतजार खत्म हो गया। सब-कुछ ठीक रहा, तो घुमारवीं नगर परिषद के सरताज का फैसला आज होगा। चुनाव की प्रक्रिया एसडीएम की अध्यक्षता में सुबह दस बजे से शुरू होगी। रोचक होने वाली इस चुनावी जंग के फैसले का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खाली चल रहे नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव 18 जून को होगा। नगर परिषद अध्यक्ष पद की ताजपोशी को कांग्रेस तथा भाजपा समर्थित पार्षदों के कई समीकरण उभर कर सामने आ रहे है। चुनावी जंग की तैयारियों को लेकर कांग्रेस तथा भाजपा पार्षदों ने प्लान भी तैयार कर लिया है, लेकिन इसके पत्ते कोई नहीं खोल रहा है। इससे नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए बिछी चुनावी जंग की तस्वीर मंगलवार को ही साफ होगी। नगर परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ में भाजपा समर्थित पार्षद राकेश चोपड़ा, कांग्रेस समर्थित रीता सहगल व श्याम लाल शर्मा शामिल हो सकते हैं, लेकिन करवट किस ओर बैठती है, इसका खुलासा मंगलवार को होने वाले चुनाव में ही साफ होगा। घुमारवीं नगर परिषद में सात वार्ड हैं। इनमें चार पार्षद कांग्रेस समर्थित तथा तीन पार्षद भाजपा समर्थित हैं। चुनावों के बाद नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित गीता महाजन की ताजपोशी हुई। जबकि उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस समर्थित रीता सहगल बनी। इसके बाद नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर ढैय्या चाल चली, जिसमें उपाध्यक्ष रीता सहगल ने एग्रीमेंट के तहत अढ़ाई साल बाद अध्यक्ष पद की मांग रखी। जबकि अध्यक्ष गीता महाजन ने ऐसे किसी भी एग्रीमेंट पर उनके साइन न होने की बात कही, जिससे अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस समर्थित पार्षदों का ही एका नहीं रहा। कुछ दिनों बाद कांग्रेस समर्थित उपाध्यक्ष रीता सहगल तथा भाजपा समर्थित तीन पार्षदों ने उपायुक्त बिलासपुर से मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात रखी। घुमारवीं नगर परिषद में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तिथि निर्धारित कर दी। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होती, इससे पहले ही नगर परिषद अध्यक्ष गीता महाजन ने त्याग-पत्र दे दिया। इसके बाद चुनावी आचार संहिता लग गई तथा नगर परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव आगे खिसक गया। इसके बाद अब 18 जून (मंगलवार) को घुमारवीं में नगर परिषद अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे। चुनावी प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू हो जाएगी। चुनावों के लिए रखी गई बैठक में चार पार्षदों का उपस्थित रहना जरुरी होगा। यदि सात में से चार पार्षद उपस्थित रहे, तो चुनावी प्रक्रिया पूरी होगी। इससे घुमारवीं नगर परिषद के अध्यक्ष का फैसला आज हो जाएगा। वहीं, एसडीएम, घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने कहा कि घुमारवीं नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए 18 जून को चुनाव निर्धारित किए हैं। सुबह दस बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।  चुनाव में सात पार्षदों में से चार पार्षदों का उपस्थित होना जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App