निजीकरण को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

हमीरपुर —नार्थ जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन हमीरपुर का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को समाप्त हो गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा। आरोप लगाया कि मोदी सरकार मजदूरों के हितों से खिलवाड़ कर रही है और बीमा क्षेत्र के निजीकरण को बढ़ावा देने में लगी है। दो दिवसीय यह सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ था। सम्मेलन का शुभारंभ नार्थन जोन इंश्योरेंस इंप्लाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल कुमार भटनागर ने किया। शिमला डिवीजन के सचिव देवीदास ने कहा कि मोदी सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही हैं, जो कि कतई सहन नहीं होगा। भारत सरकार द्वारा बीमा उद्योग व वित्तीय क्षेत्र पर किए जा रहे निजीकरण व हमले के विरोध में वेतन पुननिर्धारण व नई भर्ती आदि मांगों को लेकर सभी पदाधिकारी दो दिन तक मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि 56 पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) को निजीकरण मोदी सरकार की देश के श्रमिकों के खिलाफ मुहिम है। देश में ईपीएफ पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही कि कितना फंड अनक्लेम्ड पड़ा है। इस फंड को भी निजी क्षेत्र में खर्च करने का षड्यंत्र रचने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार देश को धर्म के नाम पर बांट रही हैं और लोगों के हितों की मजबूत बनाने की ओर कतई भी ध्यान नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही हैं। सम्मेलन में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रदेश में 25 शाखा कार्यालयों से लगभग 150 प्रतिनिधि व प्रक्षेकों ने भाग लिया। सम्मेलन में अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष बीएस रवि, डा. कश्मीर सिंह सीटू, नवीन चंद महासचिव, आरसी शर्मा जोनल उपाध्यक्ष, अनिल मनकोटिया, पदाधिकारी प्रदीप मिन्हास और पेंशनर एसोसिएशन ने भी पदाधिकारियों को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App