निशाने पर टॉप टेन आतंकी

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

अमरनाथ यात्रा से पहले घाटी में सक्रिय दहशतगर्दों की लिस्ट जारी

जम्मू – अगले महीने जम्मू-कश्मीर में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यात्रा से पहले दस बड़े आतंकियों के नाम जारी किए हैं। बताया गया है कि लश्कर-ए-तोएबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े ये आतंकी घाटी में सक्रिय हैं। जिन आतंकियों के नाम जारी किए गए हैं, उनमें वसीम अहमद, रियाज नाइकू, एजाज मलिक, मोहम्मद अशरफ खान, मेहराजुद्दीन, हिजबुल का अशरदुल हक, लश्कर का वसीम ओसामा और जैश के हफीज उमर जाहिद शेख और जावेद मट्टू शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा से पहले भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि तीन स्तरीय प्रणाली लागू की जानी चाहिए। संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखी जानी चाहिए। अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले उन्होंने सीमावर्ती जिलों कठुआ और पुंछ का दौरा किया। अधिकारियों ने कहा कि डीजीपी ने कठुआ जिला के सभी अधिकारियों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। दिलबाग सिंह ने यह भी कहा है कि यात्रा के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस और वाहनों की जांच की व्यवस्था की जानी चाहिए। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए उचित स्थानों पर सुरक्षा जांच केंद्र और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाने चाहिए। जवानों से बातचीत में डीजीपी ने ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) को मजबूत करने पर भी जोर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App