नीट में छाए वशिष्ठ स्कूल के छात्र

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

ऊना—वशिष्ठ पब्लिक स्कूल ऊना के 22 विद्यार्थियों ने एमबीबीएस के लिए  नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल प्रबंधन ने इन बच्चों को बधाई दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नीट परीक्षा में की छात्रा अमिशा सांभर ने 513, रिया ने 482, समृद्धि गुप्ता ने 476, जसप्रीत कौर ने 455, गुरमुख सिंह ने 440, श्रेया ने 408 और पारस ने 400 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा कर्णजोत, आस्था, हरमनप्रीत, अंशिका, अपर्णा, गुरलीन, शाश्वत, दिव्यांशु, सात्विक, छाया, प्राची, प्रियांशु, नैना व नूरप्रीत कौर ने भी नीट की परीक्षा पास की है। अभिभावकों ने इस उपलब्धि का श्रेय स्कूल के सौहार्दपूर्ण वातावरण और मेहनती अध्यापकों को दिया। स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ठ ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में बच्चों को खेल व अन्य सांस्कृति गतिविधियां भी सिखाई जाती हैं, ताकि बच्चों का चहुंमुखी विकास हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App