नौकरी चाहिए तो आएं राजगढ़

By: Jun 22nd, 2019 12:05 am

राजगढ़—आगामी 25 जून को आईटीआई राजगढ़ में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ की प्रधानाचार्य इंजीनियर नवीन कुमारी ने बताया कि जानी मानी कंपनी लारसन एंड टर्बो लिमिटेड इन कंस्ट्रक्शन स्कील्स ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट डिपार्टमेंट दिल्ली द्वारा यह साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और 18 से 30 वर्ष के वह युवा जिन्होंने आईटीआई कारपेंटर फिटर, सरवेयर, ड्राफ्समैन, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मसुन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन और कारपेंटर बुड वर्क आदि व्यवसायों में वर्ष 2014, 2015, 2016, 2017 व 2018 में उत्तीर्ण कर रखी है भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जून को लिखित परीक्षा के बाद उसी दिन साक्षात्कार होगा। चयनित युवाओं को ईएसई काटकर 8075 रुपए महीना मिलेगा। कंपनी प्रशिक्षुओं को निःशुल्क ट्रांसपोर्टेशन, सब्सिडाईज कैंटीन सुविधा और सात केजुयल लीव देगी। अभ्यर्थी निजी या सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से पास होना चाहिए। आईटीआई राजगढ़ के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि कंपनी इन्हें एक वर्ष के लिए ट्रेनिंग देगी और इसके बाद इन्हें नियमित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रिज्युम, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र एवं शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से संबंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट फोटो साथ लानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App