पंजाब की तर्ज पर मिले पेंशन

By: Jun 6th, 2019 12:07 am

नालागढ़ -पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ नालागढ़ इकाई ने पेंशनरों की लंबित समस्याओं का जल्द निपटारा करने की मांग उठाई है, वहीं पंजाब सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार से भी वेतन वृद्धि व अन्य देय भत्ते देने की पूरजोर मांग की है। संघ ने मुख्यमंत्री को पेंशन दिवस पर किया गया वादा याद दिलाते हुए इसे जल्द पूरा करने की गुहार लगाई है। पेंशनर्ज कल्याण संघ नालागढ़ इकाई के प्रधान सीताराम ठाकुर की अध्यक्षता में लोनिवि विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पेंशनरों की समस्याओं व मांगों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में महासचिव हेमराज भंडारी, वरिष्ठ उपप्रधान जगतार सिंह रनोट, उपप्रधान केएन गुप्ता, अमृतपाल वर्मा, निक्का राम ठाकुर, प्रेमचंद धीमान, जगतार सिंह राणा, दिनेश कुमार गुप्ता, दलेल सिंह, उजागर सिंह, रामविलास, अजमेर सिंह, मनसा राम, सुशील कुमार, शिव कुमार शर्मा, ठाकुर सिंह, कैलाश राणा, बसंत सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे। संघ के प्रधान सीताराम ठाकुर ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने पेंशनर्ज को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूरी होने पर पांच, दस व 15 फीसदी पेंशन वृद्धि दी है, जिसके लिए संघ चिरकाल से प्रदेश सरकार से इस पेंशन वृद्धि की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज दिवस पर 17 दिसंबर, 2016 को पूर्व मुख्यमंत्री ने भी पेंशनरों को 1 अप्रैल, 2017 से पेंशन वृद्धि देने की घोषणा की थी, लेकिन यह आज तक कार्यान्वित नहीं हुई है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी, 2018 से एडीए की किश्त जारी की है और यही नहीं केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को पहली जुलाई, 2018 से एडीए की किश्त जारी कर दी है। इसलिए संघ प्रदेश सरकार से मांग करता है कि सरकार भी एडीए की किश्तें शीघ्र जारी करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App