पठानकोट आदर्श भारती कालेज नैक एक्रेडिटड

By: Jun 19th, 2019 12:01 am

पठानकोट। आदर्श भारतीय कालेज जिले का एक ऐसा कालेज है, जो नैक द्वारा चयनित है। आदर्श भारती कालेज पठानकोट जिले का एकमात्र नैक एक्रेडिटड कालेज बन गया है। अभी पिछले दिनों एक उच्च स्तरीय टीम बंगलुरू से आई जिसमें वॉइस आफ्टर और बहुत सीनियर प्रोफेसर शामिल थे। उन्होंने कालेज में आकर कालेज के हर पहलू को ध्यान से देखा, परखा और इस नतीजे पर पहुंचे कि आदर्श भारती कालेज नैक के लायक पाया जाता है। इसका अर्थ यह है कि क्वालिटी एजुकेशन देने में अब आदर्श भारतीय कालेज का एक विशेष मुकाम है। उन्होंने दावा किया है कि एक विशेष स्तर है इसलिए सारे जिले के बच्चे इस कालेज में दाखिला लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं और यह स्वाभाविक भी है, क्योंकि यही एक कालेज है, जहां पर सबसे ज्यादा गिनती में यूनिवर्सिटी टॉपर सबसे ज्यादा सेंटरल सर्विसेज में और स्टेट सर्विसेज में कामयाब होने वाले विद्यार्थी हैं। हमारे प्लेसमेंट सेल द्वारा बच्चों को हर साल विशेष पैकेज द्वारा नौकरी मिलने की उपलब्धियां इसी कालेज की है। इस कालेज के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कालेज की मेरिट इस बात का परिचायक है कि यहां पर कितनी क्वालिटी एजुकेशन पर बल दिया जाता है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App