परीक्षा दे बुरे फंसे एसओएस के स्टूडेंट

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

जमा दो का इंप्रूवमेंट रिजल्ट न निकलने से खतरे में भविष्य, बार-बार लगा रहे गुहार

मंडी –प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की एसओएस जमा दो कक्षा की अंक तालिका सुधार (स्पेशल इंपू्रवमेंट) परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया है। इससे प्रदेशभर के सैकड़ांे छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिणाम घोषित न होने के  कारण बच्चों की आगामी शिक्षा बाधित हो गई है। वहीं बच्चों के अभिभावक उक्त समस्या को लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड को कई बार अवगत करवा चुके हैं। लेकिन काफी माह बीत जाने के बाद भी एसओएस जमा दो कक्षा की  (स्पेशल इंपू्रवमेंट) अंक तालिका सुधार का परिणाम घोषित नहीं किया है। एसओएस जमा दो कक्षा  के स्टूडेंट आयुष शर्मा, विक्रांत, मीरा देवी, सुशील, मान्यक सहित अन्य ने बताया कि बोर्ड के निर्देश के अनुसार उन्होंने समय पर स्पेशल इंपू्रवमेंट के लिए प्रत्येक विषय के लिए निर्धारित फीस के अनुसार फार्म जमा करवाए थे। लेकिन इसके बावजूद आज दिन तक एसओएस जमा दो कक्षा का स्पेशल इंपू्रमेंट का परिणाम घोषित नहीं किया है, जबकि अन्य का परिणाम समय पर  घोषित हो चुका है। उन्होंने बताया कि परिणाम घोषित न होने के कारण एसओएस जमा दो कक्षा के विद्यार्थी न तो किसी ट्रेनिंग में प्रवेश कर सकते हंै और न ही आगामी शिक्षा के लिए कोई कदम उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना परिणाम पत्र के चलते उनका भविष्य लटक गया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों कालेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में एडमिशन का दौर शुरू हो गया है, लेकिन परिणाम घोषित न होने के कारण आगामी कदम उठाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि एसओएस जमा दो कक्षा की स्पेशल इंपू्रवमेंट के विद्यार्थी घर बैठने को मजबूर हैं। बच्चों के अभिभावकों ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से मांग की है कि एसओएस जमा दो कक्षा की स्पेशल इंपू्रवमेंट छात्रों का जल्द परिणाम घोषित किया जाए, ताकि बच्चों को आगामी एडमिशन के लिए कोई परेशानी न हो। इस बारे में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि एसओएस जमा दो कक्षा की स्पेशल इंपू्रवमेंट का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा प्रक्रिया जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App