पर्यावरण बचाने को आना होगा आगे

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने किया आह्वान

सोलन -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल ने कहा कि मानव जीवन का पर्यावरण से अटूट नाता है तथा हम सभी को इसके संरक्षण के लिए आगे आना चािहए। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण नष्ट होगा, तो मानव जाति पर भी गंभीर संकट आएंगे। ये विचार डा. सहजल ने बुधवार को सोलन में विश्व पर्यावरण दिवस पर सारथि सोशल वेलफेयर के तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर डा. सहजल ने भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी डा. जीआर साहिबी द्वारा लिखित पुस्तक ‘सृष्टि विचार’ का विमोचन किया। डा. साहिबी द्वारा लिखित यह प्रथम पुस्तक है, जिसमें पर्यावरण से संबंधित तथा अन्य कविताएं संकलित हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना के विस्तार से ही कविता संभव होती है। कविता लेखन समाज में भी परिवर्तन का एक बहुत बड़ा माध्यम बनता आया है। डा. सहजल ने कहा कि वे शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजेंगे जिसमें पुस्तक में पर्यावरण पर आधारित बेहतरीन कविताओं को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने का आग्रह करेंगे। इस अवसर पर बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता, एसडीएम सोलन रोहित राठौर, सारथि सोशल वेल्फेयर के प्रधान सुभाष सकलानी, डा. आनंद, अनिल भनोट, निदेश शर्मा, डा. जीवन सिंह  सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App