पशुओं को लगेंगे 13 हजार करोड़ के टीके

By: Jun 2nd, 2019 12:05 am

बंगाणा—केंद्र में नवगठित मोदी सरकार ने पहले ही ऐतिहासिक निर्णय लिए है। कैबिनेट बैठक में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पशुधन की सुरक्षा के लिए योजना की शुरुआत की गई है, जो कि किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। यह बात प्रदेश गो सेवा आयोग के सदस्य कृष्णपाल शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में गाय, भैंस, बैल, भेड़, बकरी, सुअरो की बीमारियों से निपटने के लिए योजना बनाई गई है। इन पशुओं के टीकाकरण का 100 प्रतिशत खर्चा अब केंद्र सरकार उठाएगी। जबकि इससे पहले 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार उठाती थी। उन्होंने टीकाकरण के लिए किसानों और पशुपालकों को कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार पशुओं के टीकाकरण की योजना पर करीब 13 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। वहीं राज्य सरकारें व्यवस्थापक की भूमिका में रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के उक्त निर्णय से देश सहित प्रदेश के किसानों को भारी लाभ मिलेगा। इससे किसानों व पशुपालकों पर आर्थिक मार भी नहीं पड़ेगी। कृष्णपाल शर्मा ने कहा कि पहली ही कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेकर देश की जनता का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन से बेहतरीन तरीके से काम शुुरु कर केंद्र सरकार ने जता दिया है कि पांच वर्षों में देश की तकदीर व तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App