पहाड़ी पार करने से पहले क्रैश हुआ प्लेन 

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

लापता विमान एएन-32 का मलबा देखकर लगाया जा रहा अंदाजा

नई दिल्ली – भारतीय वायुसेना के लापता विमान एएन-32 का मलबा जिस जगह से मिला है उसे देखकर जानकारों का अनुमान है कि यह विमान पहाड़ी पार करने से ठीक पहले क्रैश हो गया होगा। मलबे की तलाश के दौरान जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर लगता है कि विमान यहीं क्रैश हुआ होगा। माना जा रहा है कि विमान पहाड़ी पार कर लेता, लेकिन शायद बादलों की वजह से वह आगे नहीं देख पाया और पहाड़ी से टकराकर कैश हो गया। एएन-32 का मलबा अरुणाचल के सियांग जिला में मंगलवार को देखा गया था। मलबे की पहली तस्वीर भी सामने आई गई है। फिलहाल, वायुसेना का ध्यान विमान में मौजूद रहे 13 लोगों की वर्तमान स्थिति पता लगाने पर है। दुर्घटना वाला इलाका काफी ऊंचाई पर और घने जंगलों के बीच है, ऐसे में विमान के मलबे तक पहुंचना सबसे चुनौतीपूर्ण काम है। 13 लोगों के साथ एएन-32 ने तीन जून को असम के एयरबेस से उड़ान भरी थी और उससे आखिरी संपर्क उसी दिन करीब एक बजे हुआ था। एयरक्राफ्ट के लापता होने के बाद से ही भारतीय वायुसेना का चॉपर एमआई 17 इलाके की छानबीन में लगा हुआ था।

बचाव दल की एक टीम दुर्घटनास्थल पर

नौ दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए वायुसेना के परिवहन विमान एएन-32 के मलबे का पता चलने के बाद बचाव अभियान में जुटी टीमों में से एक बुधवार अपराह्न दुर्घटनास्थल तक पहुंच गई, जबकि अन्य दल अभी उस ओर बढ रहे हैं। विमान के मलबे का पता चलने के बाद वायुसेना अब पूरी ताकत के साथ बचाव अभियान में जुटी है। वायुसेना के एमआई-17 हेलिकाप्टर तथा सेना के ध्रुव हेलिकाप्टर की मदद से 15 लोगों को अलग-अलग टीमों में दुर्घटनास्थल के निकट उतारा गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App